किसी पुराने इलाके की तंग गलियों में जाकर ऊपर देखिए जीवन का narrow angle view मिलेगा। भारत में अधिकांश लोग इन मोहल्लों में रहते हैं। यहां किसी पर आसमान टूटकर नहीं गिरता.. क्योंकि बीच में उलझी हुई तारें हैं.. यहां हर मुसीबत छोटी है.. साझे संघर्ष बड़े हैं, सबका आसमान उलझी तारों पर टिका है