कुछ अच्छा बनाइये
फिर छुप छुपकर देखने जाइये

साल था 1984, 29 साल के स्टीव जॉब्स अमेरिका के New Orleans में एक सॉफ्टवेयर कॉन्फ्रेंस के बाद डिनर के लिए जगह ढूँढ रहे थे.. तेज़ कदमों से दूसरों के आगे चलते हुए अचानक ठिठक गए… शीशे के पार देखा, एक महिला Mac पर काम कर रही थी…
स्टीव देर तक बारीक़ी से ये समझने की कोशिश करते रहे कि वो काम कैसे कर रही है, ऐसा करते हुए झुककर लगभग दोहरे हो गए, तभी ये तस्वीर खींची गई…
वैसे तो किसी दृश्य को देखने की सबकी अपनी नज़र होती है, लेकिन
प्रोडक्ट को बनाना और उसे बार बार देखना, फिर और बेहतर बनाना…
ये लंबे समय तक किया जाए तो एक कहानी बन जाता है…
अगर आपके पास भी अपने संदर्भ में ऐसी कहानी है, तो खुद को ख़ुशक़िस्मत मानिए
💙💚💛🧡❤️