‘अ-सफल’ में सफल निहित है
और मुझे लगता है कि इसमें ‘अ’ का अर्थ है ‘आकस्मिक दिशा’
यानी जिस दिशा में हम खुद को या किसी और को ले जाना चाहते हैं
या जो दिशा हमने सोची और तय की थी, उससे थोड़ी अलग
इसलिए ‘अ-सफलता’ का ‘अ’ एक अनुभव है
मेरे इंटरनेट स्तंभ ‘सिद्धार्थ की दूरबीन’ 🔭 से