चांद-तारे सब हमारे

दिल्ली से 200 किलोमीटर दूर गए, दूरबीन लगाई गई,
चाँद-सितारे अपनी आँखों में और कैमरे में उतारे गए

सिद्धार्थ की दूरबीन 🔭 खुले आसमान के नीचे
रात्रिकालीन सेवा में जुटी रही, नतीजे लाजवाब आए

इस आसमानी स्टडी टूर की 4 बड़ी बातें

  1. चाँद खुरदुरा है, फेशियल करवाओ उसका
  2. शनि के छल्ले Crax/वड़ा टाइप हैं
  3. आसमान में तारों की केतली है
  4. Jupiter +2 चाँद पकड़े गए

अनुभव चमकदार रहा, वीडियो देखिए

आसमान की सैर कराने के लिए स्नेह केसरी का धन्यवाद