छिपने की गुंजाइश

बड़ा आदमी, बड़ी इमारत, बड़ा मकसद
इनके छिपने की गुंजाइश कम होती है
जो सामान्य है, वह छिपा हुआ है,
एक जैसों की भीड़ में
संसार में छिपा सामान्य, सामान्य में छिपा विशेष, यही प्राकृतिक है

पोलैण्ड की मूर्तिकार Marta Magdalena Abakanowicz की कृति

मेरे इंटरनेट स्तंभसिद्धार्थ की दूरबीनसे