संसार का CCTV 🌏 : पत्ते लीन हैं, ऋषि की तरह

मोटी बूँदों की मार पड़ रही है
लेकिन ये पत्ते एकदम स्थिर
तप में लीन
किसी ऋषि की तरह

आँख बंद परंतु चित्त जागृत और आश्वस्त
कि तेज़ बारिश देर तक नहीं होती

भारी बूँद को भी
फिसलकर छिटकने का मार्ग दिया जा सकता है

आफ़त में आहत होने से बचने की ये मुद्रा.. अनमोल है