This is a Micro-Podcast for Digital Enlightenment in Hindi.
Sachcha Microphone means Truthful Microphone.
Trying to Record the ‘Unsaid around Us’ in about 2 Minutes.

Transcript in Hindi
सच्चा माइक्रोफोन..रिकॉर्ड करता है.. उन लम्हों को.. जो अकेले पड़े रहते हैं.. किसी की नज़र में नहीं आते… घटनाओं के शोर से दबी… कैंची से कटी आवाज़ें भी.. सच्चे माइक्रोफ़ोन से बच नहीं पातीं.. वो भाव भी रिकॉर्ड हो जाता है जिसे कहने का मन था पर कहा नहीं गया.. ये एक माइक्रो पॉडकॉस्ट है… कम समय में.. कम शब्दों में ज़्यादा कहने की कोशिश है
इस बार संज्ञा और क्रिया की बात करना चाहता हूँ.. घबराइये नहीं.. हिंदी व्याकरण की पाठ्यपुस्तक नहीं लाया.. बात कुछ और है
असल में ये दौर संज्ञाओं का है.. जिन्हें जड़ होने के बावजूद विशालता का प्रतिरूप मान लिया गया है..
जबकि क्रिया को नौकर-चाकर के भाव से देखा जाता है..
जब कोई पैदा होता है तो नामकरण के साथ वो संज्ञा तो हो ही जाता है..
लेकिन विशुद्ध क्रिया होना.. जीवन के गूढ़ अर्थों का मान रखना है
इसीलिए कुछ वर्ष पहले संज्ञा और क्रिया को प्रतीक मानकर लिखा था..
मैं संज्ञा हूं
मुझे एक अनवरत क्रिया बन जाना है
वो भी उस दौर में
जहां हर क्रिया
संज्ञा बन जाना चाहती है
आप सुन रहे थे सच्चा माइक्रोफ़ोन..
फिलहाल माइक की बैटरी खतम है.. ऑर्डर कर दी है.. जब बैटरी आएगी.. तो नया एपिसोड भी आ जाएगा..
मैं सिद्धार्थ.. आपके मन में इसकी डिलिवरी की गारंटी लेता हूँ।
© Siddharth Tripathi ✍️ SidTree