सच्चा Microphone 1 🎙 कैंची से कटी आवाज़ें

This is a Micro-Podcast for Digital Enlightenment in Hindi.
Sachcha Microphone means Truthful Microphone.
Trying to Record the ‘Unsaid around Us’ in about 2 Minutes.
Hit the play button and enjoy this ‘Concentrated Audio Pill’

सच्चा माइक्रोफोन.. रिकॉर्ड करता है.. उन लम्हों को.. जो अकेले पड़े रहते हैं.. किसी की नज़र में नहीं आते
घटनाओं के शोर से दबी… कैंची से कटी आवाज़ें भी.. सच्चे माइक्रोफ़ोन से बच नहीं पातीं
वो भाव भी रिकॉर्ड हो जाता है जिसे कहने का मन था पर कहा नहीं गया..
रिश्तों की बदलती तासीर… सामाजिक दूरी और मृत्यु से उपजे अकेले कोने..
ज़िंदगी के उत्साह की जगमग
सुख और शरारत से भरे अट्टहास
और खामोशियों का White Noise


White Noise क्या है ? असल में TV पर जब कुछ नहीं आता तो White Noise आता है और Mute का बटन तो हर Remote में होता है। नयी बात कहने के लिए इन नये शब्दों का इस्तेमाल करना ज़रूरी लगा। नीचे की आठ पंक्तियां पढ़िएगा.. ऊपर इसी का ऑडियो वर्ज़न है। इस ऑडियो कंटेंट को आगे विस्तार दूंगा

मुसीबत और मजबूरी झांकती है
हर मुस्कुराहट के पीछे से
कोई कुछ कह नहीं पाता
क्योंकि अब लोग ‘म्यूट’ करके मारते हैं
ताकि चीख न निकल सकें
वेदनाओं को कोई सुन न सके
आसपास की ख़ामोशी में एक White Noise है
आवाज़ बढ़ाकर इसे एक मिनट सुनना भी मुश्किल है

© Siddharth Tripathi ✍️ SidTree