★ 1960 से 2008 — 40000 शादियों पर स्टडी — 95% शादियों में दहेज दिया गया (1961 से अवैध है)
★ दुल्हन का परिवार शादी के ‘गिफ्ट’ पर दूल्हे के परिवार से 7 गुना ज़्यादा खर्च करता है
★ दहेज अक्सर परिवारों की बचत खा जाता है, 2007 में ग्रामीण भारत में औसत दहेज— सालाना कमाई का 14% था
★ लड़कियों के पिता साल में ज़्यादा दिन काम करते हैं ताकि दहेज का बोझ उठा सकें
😞 एक लाइन में सार ये है कि दहेज को खत्म करने की इच्छाशक्ति ही नहीं है
