John McAfee को जीवन के वायरस 🦠 खत्म करने वाला 🚫एंटीवायरस नहीं मिला

आपने कभी न कभी McAfee का एंटीवायरस इंस्टॉल किया होगा कंप्यूटर में.. इस कंपनी के कर्ता धर्ता John McAfee बार्सिलोना की जेल में मरे हुए पाए गए.. McAfee पर टैक्स चोरी और धोखाधड़ी के आरोप थे। स्पेन की अदालत ने John McAfee के प्रत्यर्पण को मंज़ूरी दे दी थी.. जिसके बाद अमेरिका में इंसाफ होना था। लेकिन इससे पहले ही खेल खत्म हो गया। 

  • एक तरफ वायरस से कंप्यूटर को बचाने वाला सॉफ्टवेयर बनाने का श्रेय, तो दूसरी तरफ लंबे समय से अपराध के प्रति झुकाव, एक के बाद एक विवादित मामले.. 11 साल में 37 मुकद्दमे
  • ये दावा भी किया कि अमेरिका के NSA के surveillance को ब्लॉक करने वाला सॉफ्टवेयर बना लिया है
  • दो बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की कोशिश की.. 2016 और 2020 में
  • cryptocurrency के खेल में पूरी तरह डूबे हुए थे..
  • एक बार John McAfee ने ये दावा भी किया था कि वो एक प्रोमोशनल ट्वीट के लिए, 105,000 डॉलर यानी करीब 78 लाख रुपये भी ले लेते थे
  • McAfee के प्रोफाइल पर 16 जून 2021 का एक ट्वीट pinned है (अटैच कर रहा हूँ)
  • इसे पढ़कर ज़िंदगी के कुछ सूत्र मिलते हैं… जो काफी फ़िल्मी हैं
जो पैसे, अपराध और अति महत्वाकांक्षा से संक्रमित होकर सफल हो जाए.. तो उसके दोस्त अचानक बढ़ जाते हैं

फिर व्यवस्था उसकी पहचान कर लेती है.. और अपराधों की लिस्ट बनाकर रखती है

कुछ समय बाद उसे वायरस मानकर.. एंटीवायरस से उसका इलाज कर दिया जाता है..

ये उसके फँसने का समय होता है.. और तब उसके दोस्त भाप की तरह उड़ जाते हैं..

फिर उसके पास कुछ नहीं बचता और वो अपनी पराजय के कथानक को बदलने की कोशिश में जुट जाता है

उसका पूरा ज़ोर इस बात पर होता है कि उसे कोई पछतावा नहीं है

अपनी कहानी का अंत बदलना तो सब चाहते हैं.. लेकिन अक्सर बदल नहीं पाते

सिद्धार्थ की दूरबीन 🔭 ✍️ http://www.SidTree.co