जब उसने कहा — New York City एक खूबसूरत बीमारी है

गिटार वादक पीटर मलिक ने एक गाना लिखा था.. तब नई सदी शुरू हो रही थी.. सन 2000 में.. अगस्त सितंबर के सीले दिन रहे होंगे.. तब ये रिकॉर्ड हुआ.. इसे पं. रविशंकर की बेटी Norah Jones ने गाया था

बोल थे – New York City.. Such a Beautiful Disease

Jazz संगीत के रूमानी वातावरण में प्रेयसी गुनगुनाती है.. अपनी आवाज़ से प्रेम की लकीरें खींचकर रात को सुबह के छोर तक ले जाती है.. और टूटते संबंधों पर गाते हुए कहती है.. न्यूयॉर्क सिटी.. एक ख़ूबसूरत बीमारी है। रिश्तों का छूटना उसे सुंदर लगता है.. इस शहर में होना और खोना उसे सुंदर लगता है.. इस शहर में ली गई हर सांस उसे अपनी लगती है.. इसीलिए शहर को वो अपनी एक खूबसूरत बीमारी बताती है..

ये गाना आज अपने जन्म के दो दशक बाद.. एक कटाक्ष की तरह लगता है.. इस गाने की भावनाओं में भी वायरस का संक्रमण हो गया… समय कैसे सब कुछ बदल देता है…

 

आज न्यूयॉर्क की साँस कहीं अटकी हुई है.. जिस शहर पर नोरा जोन्स ने ये गीत गाया था.. वो आज गाना तो छोड़िए.. साँस लेने तक में सक्षम नहीं है.. दुनिया में कोरोना वायरस का असली तांडव इसी शहर ने देखा है.. सोचता हूँ कि नोरा जोन्स लॉकडाउन में अपने अंत:पुर में इस गाने के बारे में आज क्या सोचती होंगी.. ? लेखक पीटर मलिक के मन में क्या चलता होगा.. फ़ुरसत मिले तो सुनिएगा.. सारे म्यूज़िक स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स पर है… Link

एक टुकड़ा टीवी से रिकॉर्ड करके लगा रहा हूं यहां

© Siddharth Tripathi ✍️ SidTree