
पंडित जसराज के नाम पर सितंबर 2019 में नासा ने एक ग्रह का नामकरण किया था। ये सम्मान पाने वाले वो पहले भारतीय संगीतज्ञ हैं। उनसे पहले मोत्सार्ट और बीथोवन को इस तरह ग्रह बनाकर अमर किया जा चुका है। उस दिन ये ख़बर आई तो मेरे लिए ये अनोखी बात थी क्योंकि जीते जी किसी इंसान का यूँ एक ग्रह बन जाना स्वप्न सरीखा है। अब अगर ग्रह का नाम पंडित जसराज है.. तो वो ज़रूर एक गाता हुआ ग्रह ही होगा 😇
पहले नासा के सौजन्य से पंडित जसराज ग्रह की खगोलीय स्थिति देखिए, फिर कविता पढ़िए

आवाज़ के रेशे खुल गये हैं
धागा धागा नाच रहा है
आज गले की नसों में रक्त थिरक रहा है
ब्रह्माण्ड में रात का राग बज रहा है
तारों और शक्तिपुंजों की डांस पार्टी है आजये सब कुछ बेमेल नहीं है
आज एक गायक
जीते जी ग्रह बन गया है
विज्ञान तो चुप है..
पर कलाओं के देवता ने एलान किया है कि
“उस ग्रह पर जीवन के अंश पाए गये हैं”