विदेश मंत्री S. Jaishankar ने नारायणी बासु द्वारा लिखी गई वी पी मेनन की जीवनी का विमोचन करते हुए ये कहा और ट्वीट किया
“ Learnt from the book that Nehru did not want Patel in the Cabinet in 1947 and omitted him from the initial Cabinet list. Clearly, a subject for much debate. Noted that the author stood her ground on this revelation. “
Tweet : S Jaishankar
यानी एक किताब के हवाले से विदेश मंत्री ये कह रहे हैं कि 1947 में जवाहर लाल नेहरू नहीं चाहते थे कि सरदार पटेल कैबिनेट की लिस्ट में हों।
विदेश मंत्री और लेखिका नारायणी बासु की ये बात रिकॉर्डेड तथ्यों से मेल नहीं खाती
– नेहरू ने 4 अगस्त 1947 को माउंटबेटन को कैबिनेट की जो लिस्ट भेजी उसमें पहला नाम सरदार पटेल का था
- सरदार पटेल के पत्राचार के संग्रह में भी 1 अगस्त 1947 को नेहरू द्वारा लिखे गये पत्र और 3 अगस्त 1947 को सरदार पटेल द्वारा दिए गये जवाब का ज़िक्र है, इसे पढ़ने पर लगता है कि दोनों में कटुता नहीं थी
नीचे पुस्तक अंश देखिए



