ये तस्वीर ही इस बार का #kavivaar है
ये धूप छांव सोखने के दिन हैं…
और मेरी ही तरह आपकी उँगली पर भी किसी बच्चे की रफ़्तार ठहरी हुई है
आसपास जलते हुए पुलों, खरोंच खाती आवाज़ों के बीच
यही सच है… जो मायने रखता है
प्रसन्नता का सूचकांक.. कहीं दूर नहीं
हमारी उँगलियों में हैं !

© Siddharth Tripathi ✍️ SidTree