Escalators : स्वचालित सीढ़ियाँ

स्वचालित सीढ़ियाँ सिर्फ एक सुविधा मात्र नहीं हैं… ‬ इनमें श्रम का समर्थन मूल्य तय करने वाला एक सामाजिक कटाक्ष भी दिखाई देता है‬। एक तरफ‬ ‪सीढ़ियाँ हाँफ कर चढ़ने वाले लोग हैं.. ‬ ‪दूसरी तरफ ‬‪पराए श्रम पर स्वचालित यात्राएं करने वाला वर्ग‬

सीढ़ी खुद ब खुद चढ़ रही हो
और यात्री हो ठहरा हुआ
एक बिंदु पर

इस उत्थान पर
स्वचालित श्रम पर
उधार हैं असंख्य यात्राएँ
जिनकी चोट
पत्थरों को मूर्ति बना देती है

© Siddharth Tripathi ✍️ SidTree