ये दीवाली की तैयारी से जुड़े छोटे छोटे काव्यात्मक टुकड़े हैं। उम्मीद है आप इनसे खुद को जोड़ पाएंगे
White wash : पुताई
हर साल पुताई होती है
और छोटी छोटी निशानियाँ किसी रंग के नीचे दफ़्न हो जाती है
इस बार दीवाली पर अपने मन की पुताई करवानी है
Maid : कामवाली
उस कामवाली की ज़रूरत है,
जो मन को जूना लगाकर साफ़ कर दे,
चमका दे,
किसी राख से…
Gold Chain : सोने की ज़ंजीर
आप बेचैन हैं, उनके पास सोने की चेन है
Shopping : खरीददार-ए-रियासत
हर बड़े शहर के, कुछ छोटे हिस्से होते हैं
वो ज़रा धीमे चलते हैं, शहंशाहों की तरह
वहां खरीददारी कुछ यूं होती है..
मानो अपनी रियासत का मुआयना कर रहे हों
To be continued..
Next Week : #kavivaar on Diwali
© Siddharth Tripathi ✍️ SidTree