क्या मैं आपका चेहरा छूकर देख सकती हूँ ?
एक नेत्रहीन लड़की को एक मशहूर आदमी से ये सवाल पूछते हुए देखा, और उसी पल मन में आया कि छूकर देखना क्या होता है? क्या छूकर किसी को देखा जा सकता है?
जब आँखें नहीं होतीं, तो देखने का काम दूसरे अंगों/इंद्रियों को करना होता है। इस लड़की के लिए आँखों का काम हाथ कर रहे थे। ये लड़की सामने मौजूद व्यक्ति के चेहरे को छूकर उसकी त्वचा की लचक, खुरदुरापन और तैलीय आवरण को महसूस कर रही थी। जिस तरह आँखें किसी तस्वीर को हमेशा के लिए अंकित कर लेती हैं उसी तरह ये लड़की अपने हाथों में एक स्पर्श को हमेशा के लिए अंकित कर लेना चाहती थी। वो हाथों से अपनी मरी हुई आँखों की क्षतिपूर्ति कर रही थी, लेकिन इसके बावजूद उसके पास दृष्टि थी। वो देख सकती थी। हमारे वो हाथ जो हर रोज़ रिश्तों को टच स्क्रीन पर छू-छूकर पाषाण बन चुके हैं, क्या वो कभी इस स्पर्श के समकक्ष.. कुछ महसूस कर सकेंगे। क्या आपने अपने हाथों से कभी कुछ छूकर देखा है ?
आंखें भरी हुई थीं लबालब
इंतज़ार कर रही थीं कि कोई छू दे
तो छलक पड़ें
हम Touch Screen पर
रिश्तों को दिन भर छूते हैं
सूचनाओं के चौखाने खुलते चले जाते हैं
पर हृदय के पट नहीं खुलते
प्रेम तत्व बाहर नहीं आता
भावनाओं का कोई द्रव नहीं छलकता
माथे को सहलाने वाली,
बालों से गुज़रने वाली उँगलियाँ
उजले कांच को छूते छूते सख़्त हो गई हैं
स्पर्श को अपना घर बदलने की ज़रूरत है।
© Siddharth Tripathi ✍️ SidTree
” हम Touch Screen पर रिश्तों को दिन भर छूते हैं “। so deep, m touched by this line. Beautiful !
सर एक 16 -17 साल की नेत्रहीन लड़की ने (जिसका नाम मुझे नहीं पता है ) Russian President Vladimir Putin का interview लेने की इच्छा रखी थी, और Putin उससे मिले भी थे, लड़की ने अपने हाथों से छूकर उनके चेहरे को स्पर्श किया था और president भी भावुक हो गए थे। यह एक खुशी और भावनात्मक दृश्य था, मैंने टीवी पर देखा था। सर ऊपर की पंक्तियां “पिछले हफ्ते…………छूकर देखा है” । इसी बात से releted है न ?
Yes, that was the trigger point
उस खूबसूरत दृश्य ( Trigger Point) को आपने इतने अच्छे और आसान शब्दों में हमे समझा दिया। thank you sir! You are a fabulous writer.
सिद्ध, आज तक का सबसे बेस्ट है ये। मेरी शुभकामनाएं, अपनी भावनाओं को ऐसे ही शब्द देते रहो। ये उन लोगों के लिए सहायक होती हैं , जो अपनी भाववायें व्यक्त नहीं कर पाते। इस से एक बात स्पष्ट होती है कि कवि, समाज सेवक होता है।।