सबको उड़ना था.. सबके आसमान थे.. पर किसी के पास पैर रखने के लिए ज़मीन नहीं थी… पता नहीं लोग थे.. कि गुब्बारे थे.. जिनसे हवा निकलती जा रही थी
रिश्ते का आसमान फैलता रहे.. इसके लिए…
मोहब्बत भी करनी होगी
आज़ाद भी रहना होगा
ये सोचकर जिससे भी मिला
उन सबको उड़ना था
सबके अपने आसमान थे
मेरे इन्द्रधनुष के सात रंगों का दूसरा सिरा
पैर रखना तो चाहता था
पर कहीं ज़मीन नहीं थी
क्षितिज का वो आख़िरी सिरा नहीं था
सब हवा में थे
सब उड़ रहे थे
Sharing the Time lapse of Process
© Siddharth Tripathi ✍ SidTree