प्यार है अति स्निग्ध
तलवार के वार से फिसलकर बचना
उसे आता है
क्रोध के तूफ़ान में
जब आँखें बंद हो जाती हैं
किसी मंत्र सा आध्यात्मिक होना
उसे आता है
छूटते हैं ये हाथ
टूटता है साथ बार बार
पर गांठ बांधकर सात फेरे लेना
उसे आता है
© Siddharth Tripathi ✍ SidTree