ना जाने कितनी बार ये ध्वनि आपके मुँह से और अंतर्मन से निकली होगी। लेकिन शायद आपने इसकी संरचना के बारे में कभी सोचा नहीं होगा, क्योंकि ये बहुत ही सहज ध्वनि है। ऐसी ध्वनियों को हम बच्चे के मुंह से निकलने वाली ध्वनियों की श्रेणी में रख सकते हैं। जिस तरह नवजात शिशु के मुंह से निकलने वाली ध्वनियां, भाषाओं के पार होती है, ठीक वैसे ही अ-हां की ध्वनि भी भाषाओं के पार है!! और इसने अलग अलग भाषाओं में अलग अलग अर्थ ढूंढ लिए हैं।
हिंदी के संदर्भ में देखें तो अ-हाँ का मतलब है… जिसमें हाँ का बोध न हो। दूसरी तरफ अंग्रेज़ी वाला अ-हां और भी दिलचस्प है।
आज एक अंग्रेज़ी गाना सुन रहा था उसमें इसी ध्वनि का इस्तेमाल किया गया है। इस गाने का एक छोटा सा हिस्सा यहां Attach कर रहा हूं। Play Button दबाइये और अंग्रेज़ी वाला अ-हां सुनिए।
अंग्रेज़ी में ये ध्वनि वहाँ इस्तेमाल की जाती है, जहाँ हाँ का बोध न हो, या फिर जहाँ आप कोई वादा न करना चाहते हों या बात को लटकाकर रखना चाहते हों। डिक्शनरी में इसका ज़िक्र मिलता है।
ENGLISH : ‘uh-huh’ is used to express non-committal response to a question.
GUJARATI : अहां का मतलब यहां भी होता है
© Siddharth Tripathi ✍ SidTree