Football : फ़ुटबॉल

मैदान में फ़ुटबॉल पर जब खिलाड़ी पैर मारते हैं
और उसके पीछे भागते हैं..
तो फ़ुटबॉल को लगता है कि वो महत्वपूर्ण है,
सब उसके पीछे भाग रहे हैं,
वो गोल कर रही है…

लेकिन असलियत में..
बॉल को सिर्फ़ लात, किक और चोट मिलती है,
बॉल पूरे मैदान में उछलती है,
पर गोल खिलाड़ी करते हैं,
जीत खिलाड़ियों की होती है,
ट्रॉफ़ी खिलाड़ी ही उठाते हैं


© Siddharth Tripathi ✍ SidTree