मज़दूरों को वीर रस की कविताएँ बहुत पसंद आती हैं
उनका कर्मचारी मन तुरंत आखेट पर निकल जाता है
थोड़ी देर शेर का शिकार कर लेते हैं
बॉर्डर पर थोड़ा ख़ून और पसीना बहा लेते हैं
उधार की वीरता का ये बोध ख़ून में उबाल मार देता है
और फिर वो ब्लड प्रेशर की गोली खाकर सो जाते हैं
© Siddharth Tripathi ✍️ SidTree