Rubik’s Cube : नाज़ुक नौकरियाँ

‘You’… In the World of Constantly Changing Power equations

Rubiks-cube.


दफ़्तर की इमारत बिलकुल रूबिक्स क्यूब जैसी थी..
उसके शक्तिशाली कमरे हर वक़्त विस्थापित होते रहते थे..
उन कमरों में रहने वाले लोग ये सोचते रहे..
कि सत्ता उनके तशरीफ़ के नीचे दबी रहेगी..
उनका कमरा एक राजमहल की भाँति..
भय-मिश्रित आदर भावना को प्राप्त करता रहेगा

शायद वो भूल गये थे कि वो एक मुलाज़िम हैं
और उनकी नाज़ुक नौकरियाँ
किसी बच्चे के हाथों का खेल हैं


© Siddharth Tripathi ✍️SidTree