तिरछे सजदे : Changing Geometry of Love

What Happens When two people step on weaknesses of each other…


वो दोनों एक अरसे तक
एक दूसरे की कमज़ोरियों पर पैर रखते रहे
और उनके बीच का फ़र्श घिस गया
अब सारे सजदे तिरछे हो गये हैं
दुआएं और लानतें
अब छूकर नहीं निकलतीं
अगल-बगल पड़े भी हों तो भी
अब पैर नहीं टकराते

बहुत दिन हुए एक दूसरे को यूं
सख़्त पत्थर की तरह देखते हुए
निराकार पानी होता
तो मिल चुका होता अब तक


© Siddharth Tripathi  ✍️SidTree
Add Bookmark for SidTree.co