Climate Deal : महाशक्तियों को पूरी साँस नहीं मिलेगी

This is a special one for International Mother Earth Day

पुरानी साँसें बहुत जल्द मैली हो जाएंगी
इतनी मैली कि कार्बन जमने लगेगा सोच-समझ पर
इसलिए सभ्य व्यापारियों को नई साँसों की तलाश है
पलायन की तैयारी में लगे हैं सभी विकास-पुरुष
परंतु पलायन हो न सकेगा
धरती पर खिंची हुई सीमा रेखाएँ
हवा को न बाँट सकेंगी
श्वास नली में अटक जाएँगे
विकास के अवशेष, और…
विश्व की महाशक्तियों को पूरी साँस भी न मिलेगी

इसलिए सभ्य व्यापारियों को नई साँसों की तलाश है
पलायन की तैयारी में लगे हैं सभी विकास-पुरुष

© Siddharth Tripathi ✍️ SidTree