Core Thought : Meet the mother of all creations…. her name is ‘Pain’… Every creation goes through the cuts & stitches of Caesarean Birth. Read this and feel the pain behind any creation.
आधा डूबा हुआ सितार की ध्वनि धारा में
आधा सना हुआ धूल में, पसीने में, अश्रुओं में
मेरी नाभि से होकर एक लकीर गुज़री है
किसी ने तलवार की धार तेज़ की है..
दो टुकड़े हुआ हूँ..
नाल से कट के अलग हुआ है कुछ
एक कविता का जन्म हुआ है
इसका नाम कुछ भी रखूं
इसकी मां का नाम पीड़ा है
© Siddharth Tripathi *SidTree
Add Bookmark for SidTree.co