विद्रोही Water 💧

एक गिलास पानी में विद्रोह भी है और ठहराव भी, पानी किसी बैरिकेड से नहीं रुकता, पानी की सत्ता विस्तार में फैली हुई होती है, पानी कभी पदों, जागीरों, साम्राज्यों के अधीन नहीं होता… मार्शल आर्ट का पूरी दुनिया में एक मशहूर चेहरा है — Bruce Lee.. आपको आश्चर्य होगा कि उनके मार्शल आर्ट से जुड़े विचार किताबों की शक्ल में संकलित हुए हैं..

उन्होंने पानी से लचीलापन सीखने की वकालत की थी.. लड़ाई के दौरान Bruce Lee की सख्ती.. मानो लचीले पानी पर नाव की तरह तैरती दिखाई देती थी..

कई पुराने वीडियो इस बात की गवाही देते हैं। पानी की शक्ति पर सोचते सोचते एक बार कई बातें मन में आई थी.. 2016 के अंत या 2017 की शुरुआत की बात रही होगी। तभी ये कविता लिखी थी… आप गौर से देखेंगे तो इस कविता में पानी का लचीलापन और विनम्रता भी दिखेगी.. और एक बिंदु पर पानी थोड़ा क्रूर भी लगेगा क्योंकि वो नुकीली, जड़ हो चुकी चट्टानों को गलाना जानता है।

Core Thought : There is a lot of power dissolved in a simple glass of water. Just magnify and see.

चट्टानों से टकरा जाने के बाद भी
पानी को चोट नहीं लगती
फैलना-सिकुड़ना
नदी सा निर्मल होना
सागर सा विह्वल होना

पानी को खूब आता है
नुकीले पत्थरों को सहलाना
और ज़रूरत पड़ने पर उन्हें गलाकर
खुद में समाहित कर लेना

ज़हर हो, अम्ल हो, आंसू हो या खून
सबको जलसमाधि लेते देखा है हमने
एक गिलास पानी में जीने का सलीका दिखाई देता है

International Version

Try
Magnify
Power is not up in the Sky
When Waves Cry
Hardest of the Rocks Crucify
In a glass of water, Hopes never dry

नीचे देखिए.. पहले से ही लिखकर रखा है ये Tweet,
आप शेयर करेंगे.. तो बात दूर तक पहुँचेगी


ज़हर हो, अम्ल हो, आंसू हो या खून.. सबको जलसमाधि लेते देखा है हमने … एक गिलास पानी में … जीने का सलीका दिखाई देता है #kavivaar