Happy New year to everybody, here is one thought full of life, consider it as a poetic gift from me.
एक कप चाय में चीनी घोलते हुए भंवर बन गया था
कप में चम्मच घूम रही थी…
एक वृत्ताकार श्रम कर रही थी
चल रही थी.. कहीं पहुंच नहीं रही थी
फिर चम्मच एक पल को ठहरी
तो उसने जान लिया
जीवन के चक्र की धुरी उससे होकर गुज़रती है
जीवन के हर घूंट की मिठास में उसका योगदान है
© Siddharth Tripathi *SidTree | www.KavioniPad.com, 2017.
* Kavi on iPad = Poet on iPad : It is an Internet Project to forge Arts with Technology and showcase Poetry in Digital millennium