Atom Bomb vs Hiroshima’s Official Flower

Oleander was the first flower to bloom after 1945 bombings of Hiroshima, so it is the official flower of the city.

1945 में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान 6 अगस्त को अमेरिका ने हिरोशिमा पर एटम बम गिराया था। इस बम का नाम था Little Boy ! इसका धमाका इतना ताकतवर था कि 70 हज़ार लोग तुरंत मर गए थे। वहाँ कुछ भी नहीं बचा था। लाखों लोग आने वाले कई वर्षों तक घावों और रेडियेशन की वजह से मरते गए। इस एटम बम की वजह से हिरोशिमा में कई दशकों तक विकलांग बच्चे पैदा हुए। ऐसे हालात में कुछ भी नहीं बचा था, पेड़-पौधे, फूल, हर चीज़ राख हो गयी थी। इसके बाद उसी राख में से एक फूल उगा और हिरोशिमा के घावों से धीरे धीरे यही फूल उगने लगे। एक फूल कैसे राख हो चुके शहर को खड़ा कर देता है इसका बहुत बड़ा उदाहरण है ओलीऐंडर। मैं तो उस फूल की हिम्मत की दाद देता हूँ और उस फूल जैसा बनना चाहता हूँ, क्योंकि फूल विकलांग नहीं होते, वो या तो होते हैं या नहीं होते!

© Siddharth Tripathi  ✍️SidTree