Core thought : तेरे मेरे अंदर.. पैदल-पैदल.. एक रिश्ता सा चलता है / Deep inside You and me a Relationship walks slowly…
दौड़ के महक
छपाक से
रूह में कूदती है
फिर घुलती है
मिलती है
यूं
तेरे मेरे अंदर
पैदल-पैदल
एक रिश्ता सा
चलता है
ठंडी हवा
जगमगाता
गुज़रा कल
फ़लक* के फ़र्श पर
बिखरे पल
समेटकर
सबा* पर मलता है
यूं
तेरे मेरे अंदर
पैदल पैदल
एक रिश्ता सा
चलता है
❓
1️⃣ फ़लक = आसमान
2️⃣ सबा = सुबह की हवा
© Siddharth Tripathi ✍ SidTree