फ़ासला : Distance

Core Thought : Just feel the distance, sometimes distance is equivalent to worship.

मूल-विचार : इस बार कविवार में दूरी यानी फासले को महसूस कीजिए, कई बार ये फासला ही एक तरह की पूजा होता है


 

मेरे अंदर खड़ी
संकोच की दीवार को गिराने के लिए
कुछ करना होगा
वर्ना तुम्हें
बुत बनना होगा

हम दोनों
एक देवालय की दो दीवारों पर
अलग अलग स्थापित हो जाएँगे
सिंदूर में नहाए
एक दूसरे को देखते
मंत्रों को सोखते
मैं और तुम
और हमारे बीच से गुज़रता
इंसानों का महासमुद्र
यूँ अनंत काल तक
एक दूसरे को देखते रहना
एक कभी न ख़त्म होने वाली पूजा है


© Siddharth Tripathi  *SidTree |  www.KavioniPad.com, 2016.

Unauthorized use and/or duplication of this material without express and written permission from this Website’s author is strictly prohibited. Excerpts and links may be used, provided that full and clear credit is given with appropriate and specific direction to the original content. iPad is registered trademark of Apple Inc. Author just creates content on iPad & Publicly accepts it.