This is one of my love poems. It focuses on oneness in relationships and that process in which two individuals fuse their identities.
रेत सा मैं
जल कल तू
मैं चुप्पी
कोलाहल तू
हंसे तो फूल
ठहरे तो ओस
मस्त नाचता
बचपन तू
गली गली
एक झलक की
आस में
पागल,मादक
यौवन तू
घुल जाए सब
अगर यहीं पर
फिर
मैं ना मैं
बस तू ही तू
© Siddharth Tripathi *SidTree | www.KavioniPad.com, 2016.