1782 में आज (14 दिसंबर को) फ्रांस में रहने वाले दो भाईयों ने दुनिया का पहला hot air balloon यानी गुब्बारा बनाया था। कम वज़न वाले कपड़े से बना ये hot air balloon करीब 2 किलोमीटर तक हवा में तैरता रहा था.. इन दोनों भाइयों को Montgolfier brothers कहा जाता था। इनके परिवार में कागज़ बनाने का काम होता था और इन दोनों को मिलाकर इनके माता पिता के 16 बच्चे थे
(अब नीचे गुब्बारों का एक शानदार Timelapse Video है जो आपको देखना चाहिए)
आने वाले दौर में Google गुब्बारों की मदद से पूरी दुनिया में इंटरनेट Access देने की योजना बना रहा है.. इस क्रांतिकारी योजना का नाम है Project Loon.. और इसके ज़रिए दुनिया के निर्जन स्थानों में भी Internet की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी.. इसलिए Google चाहे तो Brothers के नाम से मशहूर उन दोनों भाइयों को धन्यवाद कह सकता है
नीचे प्रोजेक्ट लून का वीडियो है, आप इसे देखकर इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने से जुड़ी क्रांति का अंदाज़ा लगा सकते हैं