Finland’s government is drawing up plans to give every one of its citizens a basic income of 800 euros (Rs. 57,757) a month and scrap other Government benefits altogether.Population of Finland – 54 lakh
Cost of this Free Salary Scheme to Finland Government – 52.2 billion euros a year (Rs. 3.8 Lakh crore)
Finnish government expects to have €49.1 billion in revenue in 2016. (3.55 Lakh crore)
Reasons
Unemployment – Finland’s unemployment rate is at a 15-year high, at 9.53% and a basic income would allow people to take on low-paying jobs without personal cost.
Position of Finland’s Economy – Finland emerges as the ‘new sick man of Europe’ It is EU’s worst performing economy. The country is also grappling with chronic ageing and has one of the highest rates of government spending in Europe.
Expected Growth– The European Commission estimates that Finland will manage just 0.7% growth next year. It is second worse to Greece.
Latest forecasts for Finland’s GDP growth vary from -0.5 to 0.5 percent for 2015 and from 0.5 and 1.2 percent for 2016.
Economic Freedom – Finland’s economic freedom score is 73.4, making its economy the 19th freest in the 2015 Index. With about one-fourth of its land mass above the Arctic Circle, Finland is sparsely populated.
International Agencies on Finland Economy – Standard & Poor’s stripped Finland of its top credit grade last October, while Fitch Ratings reduced its outlook to negative in March. this reflects sluggish economy.
Public is in Favour of Free Salary – Finland has the highest rate of public approval for the plan. About 69 per cent of the Finnish population is in favour of the idea, according to KELA research.
Free Salary Formula in other countries – Several Dutch cities will introduce basic income next year and Switzerland is holding a referendum on the subject.
Hindi Version
दुनिया के ज़्यादातर देशों में जब लोग काम करते हैं तो उसके बदले में उन्हे सैलरी यानी तनख्वाह दी जाती है…लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है जिसने अपने हर एक नागरिक को हर महीने 58 हज़ार रुपये देने का फैसला किया है…
फिनलैंड के Finnish Social Insurance Institution ने एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसके तहत 18 वर्ष से ज़्यादा उम्र वाले फिनलैंड के हर नागरिक को 800 यूरो यानी करीब 58 हज़ार रुपये हर महीने
ये प्रस्ताव इसी साल नवंबर में फिनलैंड की संसद में रखा जाएगा…और अगर इसे मंज़ूरी मिल जाती है तो फिनलैंड अपने हर नागरिक को Fixed salary देने वाला पहला देश बन जाएगा
अब आप सोच रहे होंगे कि इस फैसले की वजह क्या है.. तो हम आपको बता दें कि फिनलैंड सरकार इस प्रस्ताव को लागू करके अपने नागरिकों को Job करने की आदत डलवाना चाहती है, क्योंकि फिनलैंड में इस वक्त 8 फीसदी आबादी ऐसी है जिसके पास कोई काम नहीं है
दरअसल फिनलैंड में छोटे मोटे काम करने से लोगों को नुकसान होता है, क्योंकि जो भत्ते सरकार देती है वो कम सैलरी पर काम करने वाले लोगों को नहीं मिल पाते…इसलिए ज्यादातर लोग ऐसे में भत्ते हासिल करने के लिए काम ना करना ही पसंद करते हैं
फिनलैंड सरकार का मानना है कि हर नागरिक को 800 यूरो यानी 58 हज़ार रुपये देने से मांग बढ़ेगी, और अर्थ व्यवस्था को फायदा होगा…साथ ही सरकार नागरिकों को बाकी भत्ते देने की बजाय सीधे 800 यूरो की सैलेरी देगी.. यानी भत्तों को बंद करके सरकार की तरफ से मुफ्त सैलरी की व्यवस्था की गई है.. ताकि अर्थव्यवस्था का पहिया तेज़ी से घूमे
Finnish Social Insurance Institution के सर्व में फिनलैंड के 69 फीसदी लोग इस प्रस्ताव के समर्थन में हैं…फिनलैंड में 18 वर्ष से ज़्यादा उम्र वाले लोगों की आबादी 50 लाख है और अगर ये प्रस्ताव लागू होता है तो फिनलैंड की सरकार को हर साल 46.7 बिलियन यूरो खर्च करने होंगे
वैसे फिनलैंड की सरकार को उम्मीद है कि लोगों में काम करने की इच्छा बढ़ने से वहा की सरकार को करीब 49.1 बिलियन यूरो की कमाई राजस्व से हो जाएगी
वैसे आपको बता दें कि फिनलैंड में भारत के मुकाबले Cost of living यानी जीने की कीमत 214 % ज्यादा है और किराया 318 % ज्यादा है
58 हजार रुपये की सैलरी हर महीने मिलने के बाद भी फिनलैंड के लोग सिर्फ अपने घर का किराया और बिजली का बिल ही दे पाएंगे
आपको बता दूं कि फिनलैंड की राजधानी helsinki में भारतीय समोसा और गुलाब जामुन बेहद मशहूर है और आपको फिनलैंड की महंगाई का अंदाज़ा इस बात से लग जाएगा कि helsinki में एक समोसे की कीमत करीब 3 यूरो यानी 223 रुपये और एक गुलाब जामुन की कीमत 5 यूरो यानी करीब 360 रुपये के आसपास है