Horse Power – आज़ाद रफ़्तार

ये घोड़ा दौड़ रहा है
ठीक वैसे ही जैसे आप दौड़ रहे हैं
हर रोज़

नाक से रस्सी गुज़रने के बावजूद
जान लगाकर दौड़ने के लिए
अपनी आज़ाद रफ़्तार को
किसी और के हवाले करने के लिए

कुछ सीटियां, कुछ तालियां
तो होनी ही चाहिए

© Siddharth Tripathi ✍️ SidTree