ये घोड़ा दौड़ रहा है
ठीक वैसे ही जैसे आप दौड़ रहे हैं
हर रोज़
नाक से रस्सी गुज़रने के बावजूद
जान लगाकर दौड़ने के लिए
अपनी आज़ाद रफ़्तार को
किसी और के हवाले करने के लिए
कुछ सीटियां, कुछ तालियां
तो होनी ही चाहिए
© Siddharth Tripathi ✍️ SidTree
Nirvana of Infotainment
ये घोड़ा दौड़ रहा है
ठीक वैसे ही जैसे आप दौड़ रहे हैं
हर रोज़
नाक से रस्सी गुज़रने के बावजूद
जान लगाकर दौड़ने के लिए
अपनी आज़ाद रफ़्तार को
किसी और के हवाले करने के लिए
कुछ सीटियां, कुछ तालियां
तो होनी ही चाहिए
© Siddharth Tripathi ✍️ SidTree