Hindi Version
आंखों के सामने धुआं था गहरा
तभी कुछ मीठा जलने की बू आई
दिल में ‘तार’ की तरह तू आई
दरअसल
जो होता है सबसे पास
उसे झुलसाती है अंदर की आस
और आसपास…
जलती हुई चीनी सी महकती है
क्योंकि बहुत मीठे रिश्ते
आग नहीं झेल पाते
वो आधे जले हुए की महक
वो उड़ती राख नहीं झेल पाते
International version
Smoke so thick
can’t see through it
smell of charring Sugar
Creeping up through feet
Extra Sweet relationships
Turn darker in the heat
Still in a Blind fold
Echoing Voices in my ears
I am sending this telegram
With Scent of all these years
© Siddharth Tripathi ✍️SidTree, 2013
Add Bookmark for SidTree.co